एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

नगर निगम की टीम ने पॉलीथिन और गंदगी के खिलाफ चलाया अभियान

ऋषिकेश ( राव शहजाद )   । नगर निगम ऋषिकेश की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक , पॉलीथिन एवं गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया है । इस दौरान कई दुकानदारों के चालान भी किए गए। बुधवार को नगर निगम ऋषिकेश की टीम ने तिलक रोड एवम् मानवेंद्र नगर में गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया है । नगर आयुक्त एसएस नेगी ने बताया की अभियान चलाकर नियम विरुद्ध कार्ये करने पर 3 दुकानदारों का चालान कर ₹1 लाख दो हजार पांच सौ (1,02500) प्रशमन शुल्क अधिरोपित किया गया तथा 50 kg प्लास्टिक /पॉलिथीन जप्त की गई है ।

 

जिनमे कुबेर ट्रेडर्स पुराना रेलवे स्टेशन मानवेंद्र नगर का 1,00000₹ जुर्माना तथा लगभग 50 kg प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त किया , यशपाल तिलक रोड जुर्माना 2000₹ तथा 3 kg प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त किया और प्रशांत पाल से गंदगी में ₹500 का चालान किया गया है ।

 

टीम में चंद्रकांत भट्ट सहायक नगर आयुक्त , चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित नेगी, सेनेटरी इंस्पेक्टर सुभाष सेमवाल, पर्यावरण मित्र अनिल पीआरडी प्रवीण, रोहित अन्य शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button