नगर पालिका मुनिकीरेती ने गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला ने मंदिरों व गंगा घाटों की साफ-सफाई में जुटी है। इसके तहत बुधवार को पालिका ने वन विभाग के कर्मियों व कार्यदाई संस्थाओं के संग भद्रकाली मंदिर व आसपास वृहद स्तर पर सफाई चलाया, इस दौरान 50 किलोग्राम प्लास्टिक कूड़ा एकत्र किया गया। बता दें कि जिलाधिकारी टिहरी के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला मंदिरों व गंगा घाटों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में लगी है। अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि अयोध्या में होने वाली श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 14 से 22 जनवरी तक को पालिका उत्सव के रूप में मना रही है। इसके तहत निकाय क्षेत्र के मंदिरों व गंगा घाटों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 22 जनवरी को निकाय क्षेत्र के शत्रुघ्न घाट, पूर्णानंद घाट व स्वामीनारायण घाट में विशेष स्वच्छता अभियान मनाया जाएगा। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि बीती 14 जनवरी को पालिका द्वारा मधुबन मंदिर समिति के सदस्यों के संग मंदिर व मुख्य मार्ग में सफाई अभियान चलाया गया। बीती 15 जनवरी को पालिका द्वारा खाराश्रोत के रेहड़ी विक्रेताओं के संग खाराश्रोत घाट से ओंकारानंद घाट तक विशेष मलबा सफाई अभियान चलाया गया। बीती दिनों 16 जनवरी को रामझूला स्थित प्राचीन हुनमान मंदिर, घाट, रामझूला घाट, शिवानंद घाट में स्थानीय रेहड़ी व फड़ विक्रेताओं के संग स्वच्छता व विशेष मलबा सफाई अभियान चलाया गया। बताया कि बुधवार को भद्रकाली मंदिर व आसपास वन विभाग, वेस्ट वॉरियर्स संस्था, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सहयोग प्लास्टिक कूड़े के विरूद्ध सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान 50 किलोग्राम प्लास्टिक कूड़ा एकत्र किया गया। सफाई निरीक्षक ने बताया कि पालिका द्वारा बृहस्पतिवार को कैलाश आश्रम व प्रियदर्शनी पार्क में सफाई अभियान चलाया जाएगा। आगामी 19 जनवरी को रामझूला दर्शन महाविद्यालय के समीप मंदिर, पार्क व नाले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। आगामी दिनांक 20 जनवरी को ढालवाला भुवनेश्वरी मंदिर व मुख्य मार्ग में स्वयं सहायता समूहों के संग स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। दिनांक 21 जनवरी को पालिका द्वारा मुनिकीरेती स्थित वाल्मिीकी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा व दिनांक 22 जनवरी को मुनिकीरेती के आरती स्थल घाटों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। मौके पर जितेंद्र सिंह सजवाण, वन दरोगा राकेश रावत, वेस्ट वॉरियर्स प्रेम, अनुराग, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट से मनीष कुकरेती, अनुज, शुभम बेलवाल, भद्रकाली मंदिर के पुजारी धनवीर सिरियाल अन्य मौजूद रहे ।