एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

मुनिकीरेती पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर दबोचा

 

मुनिकीरेती ( राव शहजाद ) । प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मंगलवार को विशाल 20 वर्ष पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी- म0न0 428 चन्द्रेश्वर नगर चन्द्रभागा थाना ऋषिकेश को जंगलात पुलिया से 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही उससे एक इलैक्ट्रानिक तराजू, एक मोबाइल फोन भी बरामद किया। पुलिस ने विशाल के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुछताछ में विशाल ने बताया कि उसे यह स्मैक बेचने के लिए शान्ति पत्नी गुरुचरण निवासी- चन्द्रेश्वर नगर चन्द्रभागा ऋषिकेश ने दी थी। पुलिस शान्ति के सम्बन्ध में साक्ष्य संकलन कर रही है जिससे शांति के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती रितेश शाह , वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पाण्डेय , उप निरीक्षक राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाशगेट , कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button