राष्ट्रीय एकता दिवस का किया आयोजन
केंद्रीय विद्यालय रायवाला के खेल मैदान में किया कार्यक्रम आयोजित
रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन के तहत एकता दौड़ संपन्न कराई गई। इस दौड़ में विद्यालय के 373 विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं, अन्य कर्मचारियों , मुख्याध्यापिका, उप प्राचार्य एवं प्राचार्या ने सहभागिता की। एकता दौड़ विद्यालय खेल मैदान आयोजित की गयी। बता दे प्रातः कालीन सभा के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र के सम्मुख प्राचार्या रीता इंद्रजीत सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ – साथ माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के, राष्ट्र के लिए किए गए महान कार्यों को याद करते हुए अपने संदेश में इस बात पर बल दिया कि राष्ट्र के एकीकरण में लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार पटेल ने अपनी सूझबूझ ,दृढ़ता, दूरदर्शिता, कूटनीतिक क्षमता एवं महती भूमिका का निर्वाह किया और उनका जीवन संपूर्ण राष्ट्र को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने सभी को एकता शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी अपने विचार प्रकट किए। विद्यार्थियों ने भाषण, प्रश्नोत्तरी एवं रोचक तथा प्रेरक कार्यक्रमों के द्वारा अपनी उत्साहजनक भागीदारी सुनिश्चित की। धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य एस. के. कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम संयोजन सीसीए एवं खेलकूद समितियों के द्वारा किया गया। मंच संचालन शिक्षक रामचंद्र सिंह ने किया । मौके पर जेपी सिंह, मनोज मालिक, विकास जोशी, के एल सारस्वत, मनमोहन सिंह, सुमित राणा, याशिका विष्ट, चंचल वर्मा, आकृति सहित अन्य उपस्थित रहे।