Blog

दीपावली पर मानवता की मिसाल – 14 वर्षीय यशराज मखीजा ने की मदद

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । दीपावली के अवसर पर जहां पूरा देश खुशी और रोशनी के पर्व को मना रहा है, हमारे क्लब के युवा लियो सदस्य यशराज मखीजा ने अपने कार्य से समाज में मानवता और सेवा की एक मिसाल कायम की। यशराज, जो स्वयं मात्र 14 वर्ष का है, ने अपनी पॉकेट मनी से 5,000 रुपये की राशि एकत्रित कर एक अपाहिज बच्चे की सहायता के लिए समर्पित की। यह बच्चा, जो एक गंभीर दुर्घटना के कारण चलने-फिरने में असमर्थ है, यशराज के इस सहयोग से नई आशा और आत्मबल प्राप्त करेगा। यशराज के इस कदम ने सभी के दिलों को छू लिया है। क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा और सचिव अभिनव गोयल ने यशराज के इस नेक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा, “यशराज का यह कदम हमारे समाज में युवा पीढ़ी के संवेदनशील और उदार मनोभाव को दर्शाता है। इतने छोटे से उम्र में, यशराज ने अपनी पॉकेट मनी से इस राशि को बचाया और इसे किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए देना चाहा, यह वास्तव में प्रेरणादायक है।”

इस कार्यक्रम के दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य और अन्य उपस्थित जनों ने यशराज के इस प्रयास को सराहा और कहा कि उनकी इस पहल ने सभी के हृदय को प्रेरणा से भर दिया है। यशराज मखीजा के पिता, लायन धीरज मखीजा ने भी अपने बेटे के इस सराहनीय कार्य पर गर्व व्यक्त किया। क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने बताया की यह दिव्य कार्य दीपावली की रोशनी को और भी उज्जवल बना देता है और हमें यह एहसास कराता है कि असली खुशी दूसरों की सहायता में निहित है। मौके पर क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा, सचिव अभिनव गोयल, धीरज मखीजा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button