एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स

क्रेजी एवं पर्यटन विकास मेले के द्वितीय दिन गीतों पर लोग जमकर झूमे

 

 

ऋषिकेश । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला व क्रेजी फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजित चार दिवसीय क्रेजी व पर्यटन विकास मेला 2024 के दूसरे दिन शानदार आयोजन किया । पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजित क्रेजी व पर्यटन विकास मेला 2024 के दूसरे दिन स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों, मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। देर शाम को लोक गायक इन्दर आर्य के गीतों पर लोग जमकर झूमे। क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी ने कहा कि कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान है, इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए इस प्रकार के आयोजन अनिवार्य हैं। बीते कई वर्षों से क्रेजी फेडरेशन की ओर मेले का आयोजन किए जा रहे है । मेला समिति की ओर से आयोजित वॉलीबाल, कबड्डी, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताओं में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस दौरान मेले में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों में भी लोगों ने जमकर खरीददारी की। देर शाम मशहूर लोक गायक इन्दर आर्य के गीतों ने कार्यक्रम में समां बांधा, गुलाबी शरारा, तेरू लहंगा, हे मधु और कल्पना गीतों की प्रस्तुतियों पर लोग जमकर झूमे। मौके पर क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी, निवर्तमान सभासद गजेंद्र सजवान, मनोज बिष्ट, विनोद सकलानी, राजेंद्र थलवाल, अजय रमोला, समाजसेवी प्रदीप राणा, प्रेममोहन कंडारी, जितेंद्र सिंह सजवान, शंकर नौटियाल, जगमोहन कुडियाल, विकाश सेमवाल, जितेंद्र रावत, वासुदेव डोभाल, देवस्पति बिजलवान, उल्लास बहुगुणा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button