एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

ग्रामीण क्षेत्र से वाहनों की आवाजाही बंद करे पुलिस प्रशासन , थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । खैरी कला , गढी, भटटोवाला, गुमानीवाला में बाहरी गाडियों की आवाजाही से लगे जाम से परेशान ग्रामीणों ने आज रायवाला थानाध्यक्ष से मिलकर उन्हें जाम से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को अवगत कराया कि खैरी कला , गढी, भटटोवाला, गुमानीवाला में बाहरी प्रदेशों की गाडियों की आवाजाही से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। बाहरी वाहन चालक हाइवे छोडकर अपने वाहनों की आवाजाही यहां से करते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भी जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम से आए दिन स्कूली बच्चों के साथ ही आम लोगों बहुत परेशान रहते हैं। उन्होंने थानाध्यक्ष से ग्रामीण क्षेत्र के उक्त मार्गो पर बाहरी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य बॉबी रांगड, पत्रकार राजेन्द्र भंडारी, प्रदीप तड़ियाल, अमित राणा, हरमीत कौर, गुरप्रीत सिंह, जसपिरित सिंह, सागर गुंसाई, संदीप तड़ियाल, रवि कलुडा, सुशील भट्ट सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button