एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
पुलिस ने शराब के 72 पव्वे के साथ तस्कर दबोचा
रायवाला ( राव शहजाद ) । थाना रायवाला पुलिस ने देशी शराब की तस्करी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है । थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया कि निर्मल आई अस्पताल रायवाला के पास एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी की गई , जिसमें युवक के कब्जे से एक सफेद कट्टे मे 72 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद किए है। आरोपी की पहचान सुकरा उराँव पुत्र वकील उराँव निवासी श्यामपुर प्रैटोल पम्प के पास ऋषिकेश उम्र-40 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिह , कॉन्स्टेबल मुनीश शामिल थे।