पुलिस ने एक देसी तमंचा , एक जिंदा कारतूस व एक खुखरी के साथ दो अभियुक्त दबोचे
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने 14 नवंबर को चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश में संदिग्ध अवस्था में स्कूटी नंबर UK14G3037 में रात्रि में घूमते दो व्यक्तियों विनोद मस्सी 34 वर्ष पुत्र राजू मस्सी निवासी ग्राम बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेश व पंकज कटारिया 28 वर्ष पुत्र स्व. डालचंद सिंह निवासी ग्राम हिदायतपुर टांडा थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेश को रोक कर चेक किया तो पुलिस ने उनके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खुखरी बरामद की व गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, कांस्टेबल तेज सिंह व विनीत कुमार शामिल थे।