एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइमदेहरादून

नशा तस्करों पर पुलिस का कड़ा वार , बरेली के 2 ड्रग पैडलर दबोचे

 

देहरादून । आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपने अपने क्षेत्र में नशा मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है। थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान 2 आरोपी को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । सेलाकुई से सघन चेकिंग के दौरान बरेली निवासी आरोपी फुरकान और मोहम्मद फरमान को 31 लाख 40 हजार कीमत की 104 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। वही पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह जल्दी पैसा कमाने के लालच में अवैध मादक पदार्थों की अलग-अलग स्थान पर तस्करी करते हैं ।

 

उनके द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया और शिक्षण संस्थानों को टारगेट किया जाता है । पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार , उपनिरीक्षक अनित कुमार , अपर उपनिरीक्षक भारत सिंह , कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार , उपेंद्र भंडारी , सोहन, फरमान, मुकेश, रणजीत राणा, मुकेश भट्ट, मुकेश पुरी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button