पुलिस ने शांन्ति भंग में 2 के विरुद्ध की कारवाई
रिपोर्ट : राव शहजाद
हरिद्वार । कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शांन्ति भंग में दो आरोपियों के विरुद्ध कारवाई की है। इस दौरान शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 151द0प्र0सं0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। रानीपुर पुलिस को बीते 22 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि शिवलोक कालोनी रानीपुर में दो व्यक्तियो के मध्य आपस में लेनदेन को लेकर झगडा हो रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गयी तो दो व्यक्ति आपस मे मध्य आपसी पैसो को लेकर झगडा हो रहा है, तथा दोनो एक दूसरे पर आरोप लगाकर नशे में गाली गलौच कर आमदा फौजदारी हो रहे थे,मौके पर दोनो व्यक्तियो को काफी समझाया गया, लेकिन उक्त दोनो व्यक्ति अत्यधिक उग्र होकर एक दूसरे के साथ मारपीट आमदा पर उतारू होने लगे। इसलिए पुलिस ने यह कारवाई की है ।आरोपियों की पहचान शिवम उर्फ शुभम पुत्र ओम सिह निवासी एसएल 15 शिवलोक कालोनी रानीपुर , विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी मिस्सरपुर थाना कनखल हरिद्वार हाल किरायेदार मोहित के मकान शिवलोक कालोनी के रूप हुई है। पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रशेखर , कॉन्स्टेबल अमित चौधरी शामिल थे ।