एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

ऋषिकेश विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए वचनबद्ध : प्रेमचंद अग्रवाल

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि सही मार्गदर्शन और हौसला अफजाई मिले तो हमारे बच्चे हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौहरी माफी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक निधि से पांच कंप्यूटर देने की घोषणा भी की। बता दे कि गौहरीमाफी स्थित विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा को भी इसका भरपूर लाभ मिल रहा है। डा. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र अब शहरी क्षेत्रों की तरह दिखाई देते हैं, यहां लगभग सभी मूलभूत समस्याओं का निस्तारण उनकी विधायकी के दो वर्षों में किया गया है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए वचनबद्ध हैं। मौके पर प्रधानाचार्य भास्कर बिजल्वाण, अध्यापक कैलाश नौटियाल, रमेश चंद्र, मुकेश कुमार, गीता पंत, ममता रावत, सुरजी रावत, गंगा भट्ट, संजय सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button