एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटनराजनीति

विकास कार्यों के लिए धन की कमी नही आएगी आड़े : प्रेमचंद

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला में विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मंत्री डॉ अग्रवाल का आभार जताया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए कभी धन की कमी आड़े नहीं आएगी। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। देश तेजी से विकास करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, आस्था के सम्मान, आजीविका, हर क्षेत्र में दुनिया नए भारत का दर्शन कर रही है, भारत की ताकत को प्रतिष्ठित कर रही है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि देश के विकास के साथ ही उत्तराखंड का भी तीव्र विकास हुआ है। लोगों की उत्तराखण्ड के प्रति धारणा बदल चुकी है। डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में काम कर रही है। कहा कि राज्य में नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर तेजी बढ़ें हैं, नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है, गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, किसानों का सम्मान बढ़ रहा है। इस दौरान डा. अग्रवाल ने कहा कि राज्य में चल रही डबल इंजन की सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए समानता से कार्य कर रही है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से केंद्र व राज्य सरकार काम कर रही है। मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा लक्ष्मी गुरुंग, प्रधान सागर गिरी, सीमा पंवार, चंद्रकांता बेलवाल, पंचायत सदस्य सन्दीप खंतवाल, सन्दीप पोखरियाल, प्रकाश पांडेय, बसंती देवी, लक्ष्मी रतूड़ी, रेणु बिष्ट, बीनू बिष्ट, सविता देवराड़ी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button