रायवाला पुलिस ने प्रतिबंधित पेड़ों को चोरी से काटने के आरोप में दो युवकों को दबोचा
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने उत्तराखंड राज्य के प्रतिबंधित पेड़ों को चोरी से काटने वाले दो आरोपियों को चोरी की लकड़ियों के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान घटना में प्रयुक्त वाहन BOLERO PICK संख्या UK08CB4362 को भी बरामद किया है। पुलिस को 4 जनवरी 2024 को को पुलिस कण्ट्रोल रुम 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत खैरी कलां पर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा आम के पेडो को काटकर वाहन सं0 UK08CB 4362 मे ले जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त सन्दिग्ध वाहन को खैरीकला 20 फुटी के पास रोककर चैक किया गया तो उक्त वाहन प्रतिबन्धित पेडो की लकडियां मिली । उक्त सम्बन्ध मे वन विभाग से सम्पर्क कर वन विभाग के अधिकारी /कर्मगणो को मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा पुष्टी की गयी की यह प्रतिबन्धित पेडो की लकडियाँ है जिसकी कोई अनुमति नही है। आरोपितों को मौके पर ही कारण गिरफ्तारी बताते हुए हस्ब कायदा गिरफ्तार किया । आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । आरोपियों को न्यायालय पेश कर वाहन उपरोक्त को मुकदमे के अतिरिक्त एमवीएक्ट मे भी सीज किया ।
रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया की आरोपियों की पहचान नौशाद पुत्र शहीद निवासी ग्राम निवादा तहसील भगवानपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष , महमूद हसन पुत्र स्वर्गीय नूरहसन निवासी ग्राम खैडली तहसील भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुशाल सिह रावत , उपनिरीक्षक सन्दीप चौहान , हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रशेखर , कॉन्स्टेबल सुनील कुमार शामिल है।