जरूरतमंद महिला के लिए आगे आया रोटरी क्लब दून गंगा
रायवाला ( राव शहजाद ) । रोटरी क्लब दून गंगा क्लब छिद्रवाला ने जरूरतमंद महिला की आर्थिक मदद की है। इस दौरान महिला ने क्लब के सदस्यों का आभार जताया । मंगलवार को रोटरी क्लब दून गंगा क्लब छिद्रवाला क्लब के सदस्यों ने ग्राम जोगीवाला निवासी रीना देवी की आर्थिक मदद की है । बता दे रीना देवी के पति का कुछ समय पहले लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था । इसलिए उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी । आर्थिक मदद मे क्लब ने रीना देवी को 11000 की राशि दी । इसके अलावा उनके दो बच्चों के स्कूल की फीस की जिम्मेदारी रोटेरियन बृजेश बिश्नोई और रोटेरियन पूरन चंद रमोला ने उठाने को कहा है।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह ने बताया की क्लब की तरफ से समय समय पर जरूरतमंदों की मदद भी जाती है । मौके पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह , सचिव बृजेश विश्नोई , पूरन चंद रमोला , अनुराग शर्मा , त्रिलोक बेंदवाल ,धनराज रावत , प्रदीप चौधरी , शीशपाल पोखरियाल, मोहन सिंह रावत , हेमंत गुलाटी सहित अन्य मौजूद रहे।