Blog
एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटकों को किया जागरूक
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने नदी में डूबे व्यक्तियों की खोजबीन के लिए नदी में चलाए जा रहे सर्चिंग अभियान के दौरान ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा घाटों पर घूमने आए पर्यटकों को नदी में न जाने के लिए जागरूक किया। सोमवार को टीम के सदस्यों ने नीम बीच, लक्ष्मणझूला के समस्त घाट, सच्चा धाम आश्रम घाट, रामझूला घाट, जानकी सेतु, नाव घाट, त्रिवेणी घाट सहित अन्य घाटों पर घूमने आए । पर्यटकों को घाटों के किनारे पर ही स्नान करने व नदी में न जाने के लिए जागरूक करते हुए बताया कि नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है ।
इसलिए गंगा घाटों पर लगे चेतवानी बोर्ड दिखकर ही घाटों पर जाने की अपील की। एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवान ने बताया कि गंगा में सेल्फी लेने वाले पर्यटकों से भी अपील की कि वह गंगा में सेल्फी न ले ।