एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

यहां : समर कैंप का समापन समारोह धूमधाम से मनाया

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । श्री सांई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में समर कैंप का समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर बच्चों के उत्साह और उमंग से भर गया।
समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करना था। इस अवसर पर प्रधानाचार्या स्वाति पांडे ने बच्चों को उनकी प्रतिभा को निरंतर निखारते रहने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान, बच्चों ने फुटबॉल, डांसिंग, स्विमिंग आदि गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डांस टीचर यशिका, स्वीमिंग काेच प्रेम नाथ, फुटबाल काेच नवीन कांडवाल ने अपने अनुभव और कौशल से बच्चों को नई चीजें सिखाईं है । बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ शिविर में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। समापन समारोह में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसे शिक्षकों ने खूब सराहा है । मौके पर गाैतमा पयाल, अजय शर्मा, शोभित रतूडी, कृष्णा, अंकित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button