एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय चतुर्थ अन्तर्विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का खेल समारोह आयोजित किया गया I इस दौरान बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया । गुरुवार को  ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक मोहन डंग व कप्तान सुमंत डंग , पूजा डंग, महिमा डंग,प्रधानाचार्या डॉ. कोयली चक्रवर्ती ने सँयुक्त रूप से किया। बता दे कि प्रथम दिवसीय खेल प्रतियोगिता में ऋषिकेश और हरिद्वार व भानियावाला के ज्यादातर विद्यालयों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया जिनमे मुख्यत आर. आई. एस, ओं ,एस. एन, फुटहिल्स एकेडमी ,एन.डी.एस, आचार्यकुलम स्कूल, डी. पी. एस, डी. ए. वी. स्कूल आदि ने बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों द्वारा खेलों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत की गई I प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में सभी वर्ग के बालकों ने शानदार प्रदर्शन किया I प्रतियोगिता के पहले चरण में आचार्यकुलम बनाम डी.पी.एस के मध्य मैच खेला गया। जिसमें आचार्यकुलम (53-23) से विजयी हुई । दूसरी पारी में “आर.आई. एस” बनाम “ओं,एस,एन” के बीच मैच खेला गया, जिसमें आर.आई. एस” (37-14) से विजयी हुई । तीसरी पारी में ” डी. ए. वी.”बनाम”मॉडर्न स्कूल” के मध्य मैच खेला गया, जिसमें” डी. ए. वी.” (41-4) से विजयी हुई । चौथी पारी में “आर.आई. एस” (A) बनाम आचार्यकुलम स्कूल के बीच मैच खेला गया जिसमें “आचार्यकुलम स्कूल” (50-38 ) से विजयी हुई । पांचवी पारी में “डी. पी. एस,” बनाम “डी. ए. वी”. स्कूल के बीच मैच खेला गया जिसमें “डी. पी. एस,” (32-29 ) से विजयी हुई । बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बनाई है ।

विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने बताया कि सेमीफाइनल मैच हेतु चयनित बच्चों को प्रोत्साहित भी किया गया । मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. कोयली चक्रवर्ती, उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा, आरआईएस कोच सौरव पोखरियाल, आर.आई.एस समन्वयक आरती कुरियाल, ज्योति कोठियाल, सुमन डोबरियाल, संजीत पंवार सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button