व्यापारियों ने मुख्य नगर आयुक्त से की मुलाकात
ऋषिकेश (राव शहजाद) । नगर निगम प्रशासन की ओर से निगम की आवंटित दुकानों का मासिक किराया कई गुना किए जाने का विरोध नहीं थम रहा है। दुकानदार मासिक किराया 1 हजार रुपए किए जाने पर अड़े हैं। मंगलवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिदिन मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में रेलवे रोड के नगर निगम के दुकानदार किराएदार मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी से मिलकर अपनी परेशानी बताई है । बता दे कि दुकानदारों ने निगम प्रशासन द्वारा दुकानों के मासिक किराए में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को दुकानदारों का उत्पीड़न करार दिया। बताया कि 2019 में नगर निगम की दुकानों का मासिक किराया 200 और 300 रुपए से बढ़ाकर 3400 कर दिया। दुकानदार में विरोध किया तो 40 प्रतिशत लेस कर 2040 रुपए कर दिया। बताया कि अभी तक पार्ट पेमेंट के रूप में 15,000 और 34,000 रुपए भी जमा कर चुके हैं, बावजूद इसके निगम प्रशासन उन्हें लगातार नोटिस भेज रहा है। दुकानदारों ने एक स्वर में कहा कि उनका मासिक किराया 1 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए। निर्वतमान पार्षद मनीष शर्मा ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि 1000 रुपए निर्धारित किराए का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पारित हो चुका है। मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामला शासन स्तर का है। लिहाजा मामले में नगर निगम प्रशासन का निर्णय मान्य नहीं है ।