परिवाहन विभाग ने 26 चालान कर 4 वाहन सीज किए
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। परिवाहन विभाग ने संघन चैकिंग अभियान चलाया । इस दौरान सभी लोगों को नियमों के विषय मे भी जागरूक किया । बुधवार को संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परिवहन विभाग ऋषिकेश ने विभिन्न स्कूलों में संचालित स्कूल वाहनों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया है । इस दौरान ऋषिकेश शहर क्षेत्रांतर्गत डी एस बी स्कूल, नेपालीफार्म, मंशादेवी फाटक, आईडीपीएल, छिद्रवाला, लालतपड, भानियावाला, रानीपोखरी सहित अन्य स्थानो पर एक दिवसीय संघन चैकिंग अभियान चलाया ।
ऋषिकेश एआरटीओ मोहित कोठारी ने बताया कि कारवाई में कुल 26 चालान कर 4 वाहनों को सीज किया गया। स्कूलों में लगे वाहनो के वाहन चालकों को निर्धारित नियमों के अनुसार ही वाहनों को संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान स्कूलों में लगे वाहनो के वाहन चालकों को निर्धारित नियमों के अनुसार ही वाहनों को संचालित करने हेतु निर्देशित भी किया गया । बताया की समय-समय पर अभियान जारी रहेगा।