एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

परिवहन कारोबारियों ने नशे के विरोध मे किया प्रदर्शन

आईएसबीटी चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । चारधाम यात्रा परिसर में विभिन्न परिवहन संस्थाओ क़े अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों द्वारा उत्तराखंड परिवहन महासंघ क़े तत्वाधान में तीर्थनगरी ऋषिकेश मे फैल रहें नशे के विरोध मे जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी कर आईएसबीटी चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है। परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने कहा की योगेश डिमरी द्वारा नशे क़े विरुद्ध जो मुहीम चलाई जा रही थी उसको आगे बढ़ाया जाएगा पूरे परिवहन व्यवसाई पत्रकार क़े साथ खड़े है राय ने कहा की यात्रा परिसर मे कई जगहों पर अवैध शराब क़े साथ साथ सूखा नशा जैसे अफीम हैरोइन एवं नशे की गोलियों का कारोबार धड़ले से फल फूल रहा है उसको अब जड़ से ख़त्म करने की आवश्यकता है यदि आज इसको ख़त्म नहीं किया गया तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ़ नहीं करेंगी । वही रोटेशन अध्यक्ष नवीन चंद रमोला ने कहा की नशे क़े कारण हमारी वाहनों मे चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है नशेड़ी लोग नशावृत्ति करने के लिए वाहनों से बैटरी, वायर आदि चोरी कर नशा करते है ।

संत समाज क़े अध्यक्ष एवं विक्रम महसंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा की अब नशे क़े विरोध मे जनता को भी आगे आना चाहिए जब तक जनता जागरूक नहीं होंगी नशे के विरुद्ध लड़ाई मुश्किल है । उन्होंने मांग की है की पुलिस को चाहिए की प्रत्येक ऐसा क्षेत्र जहाँ नशा खोरी ज्यादा है वहां टोल फ्री नम्बर जारी करना चाहिए ताकि जागरूक जनता तुरंत उस नंबर पर फ़ोन कर संपर्क कर सके।

 

मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष यातायात मनोज ध्यानी ,दिनेश बहुगुणा अध्यक्ष गढ़वाल ट्रक यूनियन,विजयपाल सिंह रावत अध्यक्ष टैक्सी यूनियन, योगेश उनियाल अध्यक्ष एकल मार्ग, यशपाल राणा उपाध्यक्ष टीजीएमओसी, प्रेमपाल अध्यक्ष लोकल रोटेशन, हेमंत डंग अध्यक्ष डीलक्स टैक्सी,भोला दत्त जोशी, बचेन गुप्ता अध्यक्ष ऑटो यूनियन, मदन कोठारी,आंदोलनकारी रुकम पोखरियाल,बृज भानु प्रकाश गिरी, बंटी तिवारी, चरण जीत सिंह काचु, हरी सिँह रांगड़ अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button