एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन
दो पर्यटक गंगा में डूबे एसडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । होली के दिन पंजाब और हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आए दो पर्यटक अलग-अलग घटनाओं में नहाते वक्त गंगा में डूब गए। बता दे कि दोनों का पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ की टीम दोनों को गंगा में तलाश रही है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र साजवाण ने बताया कि पहली घटना नीम बीच तपोवन में घटी। यहां 25 वर्षीय अक्षय निवासी करनाल हरियाणा नहाते वक्त गंगा में डूब गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। दूसरी घटना साइ घाट ऋषिकेश की है, जहां 30 वर्षीय निखिल निवासी भटिंडा पंजाब नहाते वक्त गंगा में डूब गया। इसका भी गंगा में पता नहीं चल पाया है ।