Blog

उत्तराखंडी फीचर फिल्म पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन 29 को होगी प्रदर्शित

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्तिथ कार्यालय में मंगलवार को टिहरी रियासत के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जीवनी पर आधारित उत्तराखंड की पहली ऐतेहासिक क्रांतिकारी फीचर फिल्म पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन के पोस्टर का महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ड़ॉ राजे सिंह नेगी एवं फ़िल्म के निर्माता विक्रम नेगी पहाड़ी ने सँयुक्त रूप से किया। फ़िल्म के निर्माता विक्रम सिंह नेगी पहाड़ी ने बताया कि फ़िल्म बनाने का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को बलिदानी श्रीदेव सुमन द्वारा राजशाही के खिलाप फूंके गए बिगुल और उनके द्वारा किये गए संघर्ष से अवगत कराना है फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग श्रीदेव सुमन के मूल गावँ जौल सिलोगी, हरिद्वार, देहरादून ऋषिकेश,रानीपोखरी,यमकेश्वर ब्लाक में हुई है। नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बातों से प्रेरणा लेकर उन्होंने श्रीदेव सुमन पर फ़िल्म बनाने का निर्णय लिया।श्रीदेव सुमन ने टिहरी राजशाही के खिलाफ जिस तरह से 84 दिनों तक भूखे रहकर अपने प्राणों की आहुति देकर टिहरी को राजशाही से मुक्ति दिलाई और अमर शहीद हो गए।कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भी जानकारी होनी चाहिए उनके पूर्वज ऐसे महान क्रांतिकारी थे।जिन्होंने अपना वर्तमान हमारे भविष्य के लिए न्यौछावर कर दिया।इस अवसर महासभा के अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी ने फ़िल्म से जुड़ी स्टारकास्ट का स्वागत करते हुवे बताया कि शुक्रवार से रोजाना फ़िल्म का एक शो में सुबह 11:30 बजे से ऋषिकेश रामा पैलेस में दर्शायी जाएगी। उन्होंने आंचलिक भाषा के उत्थान के लिए सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर फ़िल्म देखने की अपील की। मौके पर फ़िल्म के मुख्य अभिनेता राजेश मालगुडी,अभिनेत्री शिवानी भंडारी,अनुज कंडारी,टीना नेगी,पदम् गुसाईं, रोशन उपाध्याय,प्रकाश बिष्ट निर्देशक ब्रिज रावत एवं राजेन्द्र नेगी,गीत बृजमोहन बेदवाल,पदम् गुसाईं, संगीत श्रवण भारद्वाज,सुमित गुसाईं,पटकथा देवी प्रसाद सेमवाल, कोरियोग्राफर अरविंद नेगी,ड़ॉ एमआर सकलानी,छायांकन राजेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button