Blog
गायत्री कलस्टर हेतू भवन निर्माण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

रायवाला। मॉडर्न गायत्री कलस्टर न्याय पंचायत श्यामपुर की बहनो ने ब्लॉक प्रमुख डोईवाला गौरव चौधरी को ज्ञापन सौंपकर गायत्री कलस्टर हेतू न्याय पंचायत क्षेत्र मे भवन निर्माण की मांग की है । मौके पर कलस्टर अध्यक्ष तुलसी मेहरा सामाजिक कार्य समिति सदस्य लक्ष्मी गुरुंग, सुनीता रावत, सीमा रयाल, सीमा पायल, सीमा सहित अन्य उपस्थित रहे।



























