राजनीति

भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान को लेकर बैठक आयोजित की

 

ऋषिकेश  (राव शहजाद )    । भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने बताया कि गांव चलो अभियान के तहत आगामी 4 फरवरी को श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल झंडा चौक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अभियान को लेकर विस्तृत में चर्चा की जाएगी। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने मूल अपने गांव की ओर जरूर लौट कर देखना चाहिए। वहां पर क्या-क्या सुविधाएं हैं और किन-किन सुविधाओं की आवश्यकता है ताकि उनको विकसित किया जाए और भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि प्रत्येक गांव विकसित हो और गांव तभी विकसित होंगे जब गांव के लोग अपने गांव पर ध्यान देंगे। इसी के लिए गांव की ओर चलो अभियान की शुरुआत की गई है। और जब हमारा प्रत्येक गांव विकसित होगा, सुदृढ़ होगा, मजबूत होगा तो हमारा राष्ट्र भारतवर्ष स्वयं मजबूत हो जाएगा। प्रत्येक गांव में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और रोजगार की सुविधा मुहैया हो जाएंगे तो वहां से पलायन रुक जाएगा। मौके पर मंडल महामंत्री पवन शर्मा नितिन सक्सेना, मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल, ऋषि राजपूत, संजीव सिलस्वाल, सौरव गर्ग, अरुण जुगरान, सचिन अग्रवाल, माधवी गुप्ता, ज्योति पांडेय, गुड्डी कलुरा, सुनील उनियाल सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button