नगर आयुक्त ने जनसुनवाई शिविर में सुनी समस्याएं
ऋषिकेश (राव शहजाद ) । नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश की अध्यक्षता में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। बता दे कि इस शिविर में 26 शिकायतें दर्ज की गई । सभी शिकायतों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अनुभाग प्रभारी को शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया । नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि जन सुनवाई शिविर सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को सुबह 11 से 1 बजे तक निगम की और से आयोजित किया जाएगा । जिसमें जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि वह हमेशा जिस में क्षेत्र में रहे हैं वहीं पर चौपाल , जनसुनवाई के कार्यक्रम करते रहे हैं ।
मौके पर जनसुनवाई शिविर में चमन सिंह तहसीलदार ऋषिकेश ,शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, रमेश रावत सहायक नगर आयुक्त दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता नगर निगम , वरुण मल्होत्रा सिटी मैनेजर, कुमारी भारती कर पर्यवेक्षक सहित अन्य मौजूद रहे ।