अक्षत कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर द्वारा पूजित अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे। सोमवार को सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर द्वारा पूजित अक्षत कलश यात्रा का ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री लक्ष्मी गुरुंग व स्थानीय ग्रामीणों के नेतृत्व में फूल मालाओं ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर अक्षत कलश यात्रा पर फूल वर्षा भी की गई । बता दे कि स्थानीय ग्रामवासियों , मातृ शक्ति ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला एवं खण्ड के समस्त पदाधिकारियों ने भी अक्षत कलश यात्रा का अभिनंदन कर सभी को बधाई दी । लष्मी गुरुंग ने कहा कि आने वाली 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे , सभी लोग अपने घरों में दीपक अवश्य जलाएं , अपनी सनातन संस्कृति को बचाए रखने के लिए यह आवश्यक है जिससे आने वाली युवा पीढ़ी भी अपनी सनातन संस्कृति की विशेष जानकारी मिल सके । मौके पर प्रधान गौहरीमाफी रोहित नोटियाल , उर्मिला चौहान , ऊषा थापा, प्रेम सिंह नेगी ,रामरत्न रतुड़ी , विक्रांत नेगी , अंजली ,सोनाली सहित मौजूद रहे ।