ऋषिकेश कोतवाल ने चार्ज सँभालते ही खंगाली हिस्ट्रीशीटरो की कुंडली
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट चार्ज संभालते ही एक्शन में आ गए है। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरो की कुंडली खंगाली। साथ ही गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतवानी दी। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने कोतवाली में क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर उनकी परेड लगाई। इस दौरान उन्होंने सभी हिस्ट्रीशीटर से उनके वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी हासिल करते हुए सभी का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी किसी भी प्रकार के गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि कोतवाली ऋषिकेश में इससे पूर्व प्रभारी निरीक्षक के पद पर कोतवाल खुशीराम पांडेय तैनात थे। जिन्हें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी शिकायत पर प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय भेजा गया है।