जिला पंचायत निधि से सीसी सड़क का उद्घाटन किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ ने सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य साहबनगर रीना रमन रांगड़ ने हर वर्ष की भांति अपने जन्मदिवस पर ग्राम सभा गढी मयचक होशियारपुर में बॉक्सा कॉलोनी में जिला पंचायत निधि से बनी सीसी सड़क का विधिवत उद्घाटन किया। वही ग्रामीणो के बीच केक काटकर अपना जन्मदिवस भी मनाया। रीना रमन रांगड़ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सी कॉलोनिया ऐसी है जहां सड़कों तथा शिविर नालियों की हालत बहुत खराब थी और वह हमेशा प्रयास कर रही है कि आने वाले समय में सभी क्षेत्रों में सड़क , शिविर की उचित व्यवस्था हो सके , संपूर्ण क्षेत्र का विकास है उनकी प्रथम प्राथमिकता है। सभी ग्रामीणों का पहुंचने पर आभार प्रकट किया । मौके पर समाज सेवाक रमन रांगड़ , छात्रसंघ कोषाध्यक्ष साक्षी रांगड , गौरव कंडियाल , मनोज कलूड़ा ,संजय सिंह, सरदार लक्ष्मण सिंह ,प्रीतम सिंह , आकाश बिष्ट, रवि कलूडा , बालवीर सिंह , मधु क्षेत्री , सुनीता सुंदरियाल , लक्ष्मी रांगड , पूजा ममगाई , आशिमा रांगड , अनीता देवी ,पूजा देवी , सुनीता पोखरियाल सहित अन्य मौजूद रहे।