एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

बाबा साहब के विचारों की प्रासंगिकता हमेशा कायम रहेगी : अनिता ममगाई

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । निवर्तमान महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि गरीबों व दलितों के मसीहा के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को समाज को शिक्षित बनाने के लिए दिए गये योगदान के लिए भी सदैव याद रखा जायेगा। बुधवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ द्वारा अंबेडकर नगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्या अतिथि शिरकत करते हुए निवर्तमान महापौर ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। उन्होंने कहा कि जातिगत भेदभाव को दूर करने में अहम भूमिका निभाने के साथ देश का संविधान लागू करने में अहम भूमिका निभाने वाले बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने अपने जीवन में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को न्याय दिलवाने की दिशा में तमाम काम किए।

 

वह समानता के पक्षधर थे। निवर्तमान महापौर ने बताया कि उनके कार्यकाल में अंबेडकर चौक के जीर्णोद्धार के साथ उंनकी आदमकद मूर्ति स्थापित हो पायी। मौके पर  अक्षय खेरवाल, चेतन शर्मा,पंकज शर्मा, विजय बडोनी, पवन शर्मा, विवेक गोस्वामी, रविन्द्र बिरला, भूपेंद्र राणा, सुभाष जाटव, उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ अध्यक्ष नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवाल ,सन्नी, जितेंद्र, विनोद , सुभाष, दीपक, अंकित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button