विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बैठक की
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । भाजपा कार्यकर्ताओं ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बैठक आयोजित की गई । इस दौरान सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे । बुधवार को रेलवे रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रशासनिक जिले के यात्रा से संबंधित भारतीय जनता पार्टी के संयोजक रतन सिंह चौहान के द्वारा 11 दिसंबर से आरंभ होने वाली यात्रा के विषय मे जानकारी देकर कार्यकर्ताओं को विभिन्न क्षेत्र के संयोजक की जिम्मेदारी भी दी गई।
बता दे कि आगामी 11 दिसंबर को गुमानीवाला ,भट्टोवाला 12 दिसंबर को गढी मंचयक और खैरी कला 13 दिसंबर को खदरी खड़क माफ , खैरी खुर्द 14 दिसंबर श्यामपुर , रायवाला , प्रतीतनगर 15 दिसंबर को खांड गांव , गौहरी माफी तथा ऋषिकेश नगर रेलवे स्टेशन व अमित ग्राम 16 दिसंबर को रायवाला , हरिपुर कला तथा ऋषिकेश एम्स व लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस 17 दिसंबर को छिददरवाला और साहब नगर 18 दिसंबर को जोगीवाला और जोगीवाला माफी मे यात्रा का प्रवास रहेगा। यात्रा के लिए क्षेत्र में सरकार के लगभग 14 विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। जिनमे स्थानीय जनता की समस्याओं का निस्तारण भी किया जाएगा । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन यात्रा के विधानसभा संयोजक मनोज ध्यानी ने किया । मौके पर सह प्रभारी नलिन भट्ट , जिला महामंत्री दीपक धमीजा , मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार , महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनीता प्रधान , महिला मोर्चा अध्यक्ष वीरभद्र निर्मला उनियाल , सतपाल राणा हरपाल राणा , जयंत किशोर शर्मा , प्रदीप कोहली , वैभव पोखरियाल , चंद्रमोहन पोखरियाल ,सुधा असवाल , रोशनी , सरदार बलविंदर सिंह ,अंबर गुरुंग लक्मी गुरुंग सहित अन्य मौजूद रहे।