एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीति

महानगर कांग्रेसियों ने सविधान निर्माता बाबासाहब को श्रद्धांजलि अर्पित की

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । कांग्रेसियों ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठी का आयोजन किया । इस दौरान सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे । बुधवार को महानगर कांगेस कमेटी केकार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में भारत रत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आज भारत जिस सामाजिक समरसता की बुनियाद पर टिका है वह बाबासाहब की ही देन है । इसके पश्चात सभी कांग्रेस जनों ने अम्बेडकर चौक पर बाबासाहब की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की ।

 

मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, मदन मोहन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल रावत, चंदन पंवार, मनीष शर्मा, प्रदीप जैन, ललित मोहन मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष राहुल रावत, राव शाहिद अहमद , रूकम पोखरियाल, सुभाष जखमोला, प्रदेश सचिव आईटी बृज बहुगुणा, एकांत गोयल, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भण्डारी , मुकेश जाटव सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button