भाजयुमो कार्यकर्ता भड़के पुलिस को ज्ञापन सौंपकर की गिरफ्तारी की मांग
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने शिवाजी नगर में हुई गौ हत्या को लेकर कोतवाली पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस बाबत युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने ज्ञापन भी सौंपा। शुक्रवार को युवा मोर्चा के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष जगवार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कोतवाली ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देते हुए बताया कि शिवाजी नगर में गौ माता के साथ हुई क्रूरता पूर्वक व्यवहार और उसके बाद हत्या से समस्त हिंदुओं में रोष है। मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह ने कहा कि ऐसी घटना के लिए आरोपियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता।उन्होंने कहा कि यह घटना अमानवीय और शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि गौ माता सनातन धर्म में पूजी जाती है, उसे माता का दर्जा दिया गया है, इसके अलावा देवी देवताओं के निवास होने के कारण गौ माता के प्रति हिंदू में अटूट आस्था है। मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह ने कहा कि न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों की पहचान होकर मुकदमा दर्ज किया गया। मौके पर अभिनव पाल, रविंद्र बिरला, मोहित बिट्टू, भाजपा नेता अखिलेश मित्तल, अंकुश सिंह, कुलदीप भारती, ललित, कमल, साहिल आर्यन, मंडल महामंत्री भाजपा नितिन सक्सेना, अनिरुद्ध शर्मा, विवेक शर्मा, जितेंद्र पाल पाठी, रितेश, समर्थ कुमार सहित अन्य मौजूद रहे ।