एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

बसंतोत्सव कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल झंडा चौक में बसंतोत्सव में स्वर्गीय महंत श्री अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान रक्तदान शिविर में सर्वाधिक रिकॉर्ड तोड़ 467 रक्त यूनिट एकत्र हुई है । वही रक्तदान शिविर का उद्घाटन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की डीन जया चतुर्वेदी , महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, दीप शर्मा , सहसंयोजक हर्षवर्धन शर्मा ,सचिव विनय उनियाल,महन्त रवि शास्त्री ,वरूण शर्मा, , ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एम्स के द्वारा 136 रक्त यूनिट एकत्र की गई, आईएमए देहरादून के द्वारा 98 रक्त यूनिट एकत्र की गई जॉलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल के द्वारा 100 यूनिट परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 112 रक्त यूनिट और राजकीय चिकित्सालय के द्वारा 21 यूनिट एकत्र की गई है । इस अवसर पर एम्स की डीन डॉक्टर जया चतुर्वेदी ने कहा कि शिविर में रिकॉर्ड रक्त एकत्र किया गया और यह रक्तदान कई लोगों को जीवन दान देगा ,रक्त दान से शरीर मे कोई कमजोरी नही आती है।

मेला संयोजक दीप शर्मा ने कहा की यह अब तक का रिकॉर्ड रक्तदान है। मौके पर मोटीवेटर राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल ,विवेक शर्मा ,प्रवीन रावत ,दीपक भारद्वाज ,विनोद कोटियाल ,अमित चटर्जी, रचित अग्रवाल ,निशांत ,ऋषि रावत सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button