Blog

प्रत्याशी नीलम ने की विशाल जन रैली

ऋषिकेश । मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने लोगों का भरोसा दिया कि वो जनभावनाओं का हर हाल में आदर करेंगी। मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन परिवर्तन/संकल्प रैली और सभा में उनके समर्थन में सैकड़ो लोग जुटे। रैली नगर के अधिकांश क्षेत्रों से गुजरी और चौदह बीघा के रामलीला मैदान में सभा में तब्दील हो गई।इस अवसर पर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने लोगों का अभिवादन किया और नगर की बेहतरी के लिए चुनाव चिन्ह बस पर मुहर लगाकर आशीर्वाद देने की अपील की। कहा कि वो समाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं। जनभावनाओं को जानती और समझती हैं। हर हाल में जनभावनाओं का आदर करेंगी। उन्होंने अध्यक्ष बनने पर अपनी प्राथमिकताओं को जनता के सम्मुख रखा। कहा कि उनकी प्राथमिकताएं जनता के सुझावों पर आधारित है।अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने संस्कृति, धर्म और विकास पर अपने बात रखी। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान उन पर किए गए कटाक्ष का भी जवाब दिया। कहा कि उन्हें गर्व है कि वो अपनी संस्कृति और रीति रिवाजों का अनुसरण करती हैं ।

Related Articles

Back to top button