एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनराजनीति

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी में 291 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

रिपोर्ट : राव शहजाद

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में आयोजित दीदी-भुली कार्यक्रम में शिरकत की । इस दौरान उन्होंने ₹291 करोड़ से अधिक की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज संपूर्ण देश में विकास की अविरल धारा बह रही है, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अन्तर्गत आज विभिन्न लाभार्थियों एवं उत्तरकाशी की सम्मानित जनता को संबोधितभी किया। उत्तराखंड राज्य के निर्माण में हमारी मातृ शक्ति द्वारा किए गए संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उत्तरकाशी की हमारी मातृशक्ति “आत्मनिर्भर भारत” के मूलमंत्र को धरातल पर उतारते हुए स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार “विकल्प रहित संकल्प” के ध्येय वाक्य के साथ निरंतर जनसेवा में जुटी है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक हमारे संकल्प की पूर्ति हेतु अपना सहयोग देने के लिए तत्पर है। मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , टिहरी सांसद माला राजयलष्मी शाह , यमुनोत्री विधायक सजय डोभाल सहित अन्य गढ़मान्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button