कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले के विरोध में भाजपा सरकार का किया पुतला दहन
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले के विरोध में रविवार को भाजपा सरकार का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के अध्यक्ष राकेश सिंह एवं पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों के खिलाफ शांतिप्रिय माहौल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं और उनको जनता का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है यह बात बीजेपी सरकार के गले नहीं उतर रही इसलिए यात्रा के असम के लखीमपुर में पहुंचते ही देश के सबसे भ्रष्ट नेताओं में से एक असम के मुख्यमंत्री के इशारे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के काफिले पर हमला कर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है ।
महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया है।
बाइट : राकेश मिया महानगर अध्यक्ष
बाइट :. जयेंद्र रामोला कांग्रेस नेता
मौके पर मदन मोहन शर्मा, नीलम तिवाड़ी, अरविंद जैन, मनीष शर्मा, ऋषि सिंघल, राव शाहिद अहमद , पार्षद देवेंद्र प्रजापति, विजय लक्ष्मी शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, जावेद अली , राहुल रावत, मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, बी.एस. पयाल, चंदन पंवार,छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, विक्रम भंडारी, मधु जोशी, विकास खुराना, कमलेश शर्मा, मालती, मधु मिश्रा, अशोक शर्मा, राजेंद्र जाटव, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, सावित्री देवी, प्रवीण जाटव सहित अन्य मौजूद रहे ।
वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापूनगर श्यामपुर के तत्वाधान में श्यामपुर बाईपास में भाजपा का पुतला दहन किया l इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्यामपुर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र रावत ने कहा कि शांतिप्रिय माहौल में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिले पर हमला कर भाजपा ने अपने संकीर्ण मानसिकता एवं हिटलर शाही का परिचय दिया है l भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से घबराकर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं l जिसके चलते लोकतंत्र खतरे में है l इस अवसर पर सूरज भट्ट, महासचिव केपी कंडवाल, विनोद गैरोला, योगराज दत्त नौटियाल, निर्मला देवी, देवेंद्र चौधरी, रमेश नौटियाल, कुंवर सिंह चौहान, ऋषि कपूर, धर्मराज सिंह पुंडीर अन्य मौजूद रहे।