केंद्रीय विद्यालय में लगाया गया नेत्र परीक्षण शिविर
रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतर्गत नेत्र परीक्षण किया गया है । पीएम श्री कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर में 403 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया यह जांच कैंप दिनांक 27 मार्च 2024 को आयोजित किया गया। शिविर में नेगी आई केयर सेंटर के संचालक डॉ राजे सिंह नेगी ने अपने सहयोगी मनोज नेगी के साथ मिलकर स्कूली बच्चो एवं उनके अभिवाहको की जांच की। इस मौके पर डॉ राजे नेगी ने बच्चों को आंखों से संबंधित होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया और बताया कि आंखों की देखभाल हेतु खानपान में उचित आहार एवं पोषण लेते रहे साथ ही सभी बच्चो को टीवी एवं मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने की जरूरी सलाह दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस के कुशवाहा द्वारा आए हुए चिकित्सीय टीम का स्वागत और अभिनंदन किया गया । केम्प कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की जीव विज्ञान शिक्षिका अलका नेगी द्वारा किया गया । मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डीपी थपलियाल, खेल शिक्षक विकास जोशी , मनमोहन सिंह नेगी, प्रतिभा भंडारी अन्य मौजूद रहे ।