Blog
विद्या मंदिर के छात्र अंकित का हुआ रणजी क्रिकेट के लिए चयन
विद्या मंदिर के छात्र अंकित का हुआ रणजी क्रिकेट के लिए चयन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में अध्ययनरत अंकित थपलियाल का उत्तराखंड रणजी क्रिकेट टीम में चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि यह छात्र कक्षा 12 में अध्ययनरत अंकित थपलियाल है, ये अपने निरंतर प्रयास ओर मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा है इसके लिए पूरा विद्यालय परिवार और छात्र के अभिभावक सभी बधाई के पात्र है, साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार की तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की व अंकित के उज्जवल ,यशश्वी भविष्य की कामना की है । इस पर अंकित के अभिभावक में और पूरे विद्यालय में खुशी की लहर है, इस पर विद्यालय के खेल प्रमुख रविंद्र परमार ने बताया कि ये छात्र निरंतर अथक प्रयास करता था और पहले भी काफी मेडल ट्राफी प्राप्त कर चुका है।