शैक्षिक भ्रमण कर जानकारियां जुटाई
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । केंद्रीय विद्यालय रायवाला में पीएम श्री कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा शैक्षिक भ्रमण किया गया । इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित थे। बुधवार को केंद्रीय विद्यालय में शैक्षिक भ्रमण को लेकर सभी को एकत्रित कर जानकारी दी गई । जिसमें लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट का भ्रमण किया। विद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । शैक्षिक भ्रमण के इंचार्ज एके वर्मा ने छात्र-छात्राओं द्धारा भ्रमण के पश्चात भ्रमण की जानकारियां व अनुभव विद्यालय के सभी छात्रों के साथ सांझा किया । विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजनों का होना अति आवश्यक है जो की बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है । जिससे विद्यार्थियों को नई जानकारियां व समाज के बारे में जागरूकता बढ़ती है । मौके पर भ्रमण शिक्षक राजेश कुमार, याशिका बिष्ट,मनमोहन नेगी,अमर देव सहित अन्य मौजूद रहे ।