यहां : पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
ऋषिकेश । हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के दौरान कवरेज किए गए पत्रकार साथियों पर हुए हमले और उनके वाहनों को क्षति पहुंचाए जाने की ऋषिकेश के पत्रकार संगठनों ने कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से घायल पत्रकारों को उचित मुआवजा और क्षतिग्रस्त वाहनों की क्षतिपूर्ति तत्काल दी जाने की मांग की। एक स्वर में पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की भी गुहार लगाई है । शनिवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा ऋषिकेश के पत्रकार सदस्य तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां हल्द्वानी में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार और हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार चमन सिंह को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार संगठनों ने सीएम से हल्द्वानी हिंसा में घायल हुए पत्रकारों और उनके क्षतिग्रस्त वाहनों के एवज में तत्काल उचित मुआवजा देने के साथ ही पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। मौके पर ऋषिकेश प्रेस क्लब के संरक्षक हरीश तिवारी, विक्रम सिंह, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा ऋषिकेश के अध्यक्ष आलोक पंवार, राजेंद्र सिंह भंडारी, राव शहजाद , सागर रस्तोगी, कृष्ण मुरारी गौतम, मनीष अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।