एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

आस्थापथ के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश। निवर्तमान महापौर के प्रयासों से शहर में शुरू हुए विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है।आस्थापथ पर केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा इन दिनों जोरशोर के साथ सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। प्रथम फेज में आस्थापथ पथ पर रंगाई पुताई का कार्य किया जा रहा है । इसके बाद पूरे आस्थापथ को जगमग लाईटों से सजाया जाना है । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटननगरी ऋषिकेश के सबसे रमणीक व दर्षनीय स्थल आस्थापथ के सौंदर्यीकरण कार्यों का महापौर अनिता ममगाई ने कार्यकर्ताओं संग निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण तरीकों के साथ तमाम कार्य पूर्ण कराये जाने के साथ तमाम सौंदर्यीकरण कार्यों को असमाजिक तत्वों से बचाये रखने के लिए सम्पूर्ण आस्थापथ क्षेत्र में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिए भी कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। अनिता ममगई ने बताया कि केन्द्रीय शहरी एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आर्शीवाद से ट्रिपल इंजन की सरकार द्वारा योग नगरी के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तकरीबन 21 करोड़ रूपये की धनराशि से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इन सौंदर्यीकरण कार्यों के पूर्ण होने के बाद तीर्थनगरी का एक नया स्वरूप निखर कर सामने आयेगा। मौके पर चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, विजय बडोनी, विवेक गोस्वामी, हैप्पी सेमवाल, अजय कालड़ा, भूपेंद्र राणा, नीरज कुशवाहा, राहुल पाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button