Blog

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने की जरूरमंद की मदद

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने जरूरतमंद युवती की शादी हेतु तथा एक छात्रा की एडमिशन फीस हेतु सहायता की है । क्लब संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष लायन विकास ग्रोवर द्वारा बताया गया कि आज के दौर में निर्धन व्यक्ति को अपने बच्चों की शादी विवाह करना खासा मुश्किल भरा है , शादी विवाह आदि आने पर तों व्यक्ति के लिये व्यवस्था करना बहुत मुश्किल हो जाता है। वही मिश्र ने बताया कि गत दिनों एक महिला ने अपनी बिटिया की शादी हेतु लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन से कुछ सहायता मांगी जिसके क्रम में क्लब द्वारा बिटिया को नगद धनराशि के अलावा एक पाजेब ,दो साड़ी तथा कुछ क्रॉकरी कां सामान भी प्रदान किया। तथा एक अन्य छात्रा की क्लब द्वारा वार्षिक/एडमिशन फीस ,स्कूल बेगसहित अन्य सामान भी दिया है । मौक़े पर सचिव विनोद बिष्ट , कोषाध्यक्ष विनीत चावला , जगमीत सिंह , जगदीश पनेसर ,विशाल संगर ,कृष्णा कालरा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button