यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया
रायवाला ( राव शहजाद ) । खांड गांव में ढाई लाख की लागत से पर्यटन विकास योजना के तहत बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय का जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कला दिव्या बेलवाल ने लोकार्पण किया है । रविवार को लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान दिव्या बेलवाल ने बताया कि खांड गांव के ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां गांव के मुख्य द्वार पर जिला योजना से करीब ढाई लाख की लागत से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है। बता से की क्षेत्र की जनता लंबे समय से यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाने की मांग कर रही थी । जिसको लेकर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है । इस अवसर पर शंकर दयाल धनै, संजय धने, विमला नेगी, दरम्यांन नेगी, वीरेंद्र नेगी, अजय धनै,हर्षपति सेमवाल, राजेश जुगलान , अनूप नेगी , वाचष्पति डगवाल, धनजीत धनै,चंदन कंडियाल,बसंत कंडवाल , सहित अन्य मौजूद रहे।