उत्तराखंड की पांचो सीट फिर से भाजपा जीतेगी : सरिता आर्या
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम किशन प्रधान की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई । रविवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें विधायक सरिता आर्या ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है । प्रेस वार्ता के दौरान सरिता आर्या ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा के सभी संगठन जुट गए हैं। उत्तराखंड की पांचो सीट फिर से भाजपा जीतेगी इसमें कोई संशय नहीं है। जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो योजनाएं जनहित में लोगों के लिए चलाई हैं। उन्हें लेकर भाजपा के कार्यकर्ता मैदान में है। इस अवसर पर युटुब के कलाकारों को भी सम्मानित किया गया । मौके पर जिला महामंत्री आनंद , विजेंद्र मोंगा , जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र भारती , जिला मंत्री मीना पासवान , जिला मीडिया प्रभारी नंदकिशोर जाटव , जिला सोशल मीडिया प्रभारी निशा जाटव , जिला कार्यकारिणी सदस्य अतुल भारती , माजरी मंडल अध्यक्ष गुरदीप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।