एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

पुलिस ने 12 पेटी शराब के साथ तस्कर दबोचा

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के आरोप में शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है। पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशों का पालन करते हुए जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए मुखबिर की सूचना पर आईएसबीटी ऋषिकेश के पास से तस्कर को अवैध 12 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंकुर बिश्नोई पुत्र योगेंद्र कुमार निवासी जमालपुर कला ज्वालापुर हरिद्वार हाल निवासी गली नंबर 13 शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती के रूप में हुई है। पुलिस टीम में कांस्टेबल दिनेश मेहर , कांस्टेबल कुलदीप ,कांस्टेबल विकास शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button