एक्सक्लूसिव खबरेंस्पोर्ट्स

खिलाड़ियों को किए सर्टिफिकेट वितरित

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) ।उत्तराखंड कराटे एकेडमी में दो दिवसीय एडवांस कुमिते ट्रेनिंग सेमीनार के समापन पर प्रतिभागी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट वितरित किये गए। रविवार को देहरादून रोड स्तिथ उत्तराखंड कराटे एकेडमी में ट्रेडिशनल सोतोकाई स्पोर्ट्स कराटे फीडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित सेमिनार में फीडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव संजीव जांगड़ा (इंडिया कराटे ऑर्गेनाईजर )ने उपस्थित प्रतिभागी खिलाड़ियों को एडवांस कुमिते ट्रेनिंग के गुर सिखाए साथ ही प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड कराटे एकेडमी के संरक्षक डॉक्टर राजे नेगी एवं एकेडमी के संस्थापक कराटे कोच राजेन्द्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है । इस अवसर पर उत्तराखंड कराटे एकेडमी के संस्थापक राजेन्द्र गुप्ता एवं संरक्षक ड़ॉ राजे नेगी ने राष्ट्रीय महासचिव संजीव जांगड़ा द्वारा देवभूमि ऋषिकेश में सेमिनार आयोजित करने हेतु शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका आभार जताया। मौके पर प्रशिक्षण सेमीनार में ब्लेक बेल्ट वरदान शर्मा, सुमित कुमार,चिराग धमीजा,आकाश उनियाल,मोहन सिंह राणा,श्रेयांस जोशी,अनिकेत अवस्थी,कीर्तन भंडारी,रोहित जोशी,ओशो,रौनक महक,श्रेयांस सरकार,लक्ष्मण साहनी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button