एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

छठवीं गढ़वाल राइफल्स के 60वां फिलोरा दिवस को लेकर कार्यक्रम का किया आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । छठवीं गढ़वाल राइफल्स के 60वां फिलोरा दिवस के अवसर पर देवभूमि ऋषिकेश सैनिक 6th संगठन द्वारा फिलोरा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को रायवाला स्थित एक होटल में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि साहबनगर रमन रांगड़ ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विक्टोरिया क्रॉस राइफलमैन गब्बर सिंह की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है । बता दे छ: गढ़वाल राइफल्स की स्थापना 1 जनवरी 1963 को हुई जिसके दो वर्ष बाद सितंबर 1965 को इस रेजीमेंट को भारत मां की सेवा करने का अवसर भारत-पाकिस्तान युद्ध के रूप में मिला इस इसरेजीमेंट ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए इस युद्ध में भारत की विजय पताका फहराते हुए पाकिस्तान को हराया।

जिसके लिए 13 सितंबर 1965 भारत-पाकिस्तान जीत लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उन्हें बैटल ओनर फिलोरा से नवाजा गया । इसी प्रकार अनेको महत्वपूर्ण लड़ाईयों में इस बटालियन का योगदान रहा जिसमें अनेक जिसमें अनेकों इस रेजीमेंट के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। ऐसे वीर सपूतो को भी श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया गया इस रेजीमेंट को दो बार थल सेनाध्यक्ष दो बार आर्मी कमांडर प्रशास्ति पत्र से नवाजा गया। रमन रांगड़ ने कहा कि इस रेजीमेंट का गौरवशाली इतिहास रहा है और छ: गढ़वाल राइफल्स में अनेको लड़ाई लड़ी जिसमें आप लोगों के द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए भारत मां का तिरंगे का गौरव बढ़ाया है और आपके द्वारा आज इस प्रकार से सेवानिवृत होने के बाद फिलोरा दिवस मनाना और आर्मी सेवा के दोनों को याद करने का सुनहरा अवसर मिला है निश्चित ही आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं ।

मौके पर सूबेदार सुंदर सिंह रावत , सूबेदार मेजर राकेश सिंह, नायक पूर्णानंद रतूड़ी , सूबेदार रधुबीर सिंह , ध्यान सिह असवाल, जनार्दन सेमवाल , भादूराम भट्ट , भगवान सिंह , शंकर देव , कृपाल सिंह , अनिल चंद रमोला , बलराम गौनियाल , जयप्रकाश , पंचम सिंह, धनवीर सिंह राणा , ध्रुव सिंह पंवार ,राकेश कुकरेती, हवलदार कुलानंद पंत नायक , मनीष ध्यानी , हवलदार ध्यानेंद्र सिंह ऑनर , नायब सूबेदार गुलाब सिंह , हवलदार विक्रम भंडारी , नायक सूबेदार धियानेंद्र सिंह , हवलदार महेश कुकरेती ,ऑनर कैप्टन राम लक्ष्यपाल सिंह , हवलदार जितेंद्र लाखेड़ा , हवलदार कुलानंद पंत सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button