रायवाला पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर दबोचा
रिपोर्ट: राव शहजाद
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए चैकिग के दौरान मोतीचूर फ्लाई ओवर के नीचे रेलवे फाटक के पास से 65 पव्वे अवैध देशी शराब जाफरान के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है । रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपी की पहचान दिनेश पुत्र हिरा लाल निवासी नई बस्ती आहुजा कालोनी हरिपुरकला उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है । आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल शहवान अली , कॉन्स्टेबल अनित कुमार शामिल थे।