एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
रायवाला पुलिस ने फरार वारंटी को दबोचा
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपित को न्यायालय में पेश किया । पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वारंटीयो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारन्ट के सम्बन्ध मे कार्यवाही कर दबिश देकर गिरफ्तार किया है । रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपी की पहचान शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामकुमार निवासी लवली टैन्ट हाउस हरिपुर कला उम्र-24 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार , कॉन्स्टेबल भजन भारती शामिल थे।